देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अलग अलग मियाद वाले फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरें में बढ़ोतरी का एलान किया है. एसबीआई( SBI) ने एफडी पर ब्याज दरों में 15 बेसिस प्वाइंट से लेकर 65 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है
एसबीआई ने 2 करोड़ रुपये तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ा दी है. अब 211 दिनों से लेकर 1 साल के अवधि वाले एफडी पर 5.75 फीसदी ब्याज मिलेगा जो पहले 5.50 फीसदी मिला करता था. वहीं एक साल से लेकर दो साल से कम अवधि वाले एफडी पर 65 बेसिस प्वाइंट ज्यादा यानि 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा जो पहले 6.10 फीसदी मिला करता था।
एफडी( FD) पर केवल 15 बेसिस प्वाइंट ब्याज दरें बढ़ाई
हालांकि 3 से 5 साल और 5 से 10 साल के मियाद वाले एफडी पर केवल 15 बेसिस प्वाइंट ब्याज दरें बढ़ाई गई है. दोनों ही अवधि वाले एफडी पर पहले 6.10 फीसदी ब्याज मिला करता था जो अब 6.25 फीसदी ब्याज मिलेगा. यानि केवल 15 बेसिस प्वाइंट ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है।
SBI Wecare Deposit पर भी ब्याज दरें बढ़ा दी
डिपॉजिट स्कीम SBI Wecare Deposit पर भी ब्याज दरें बढ़ा दी है. अब 5 साल ऊपर और 10 साल से कम अवधि वाले एफडी पर अब 7.25 फीसदी ब्याज मिलेगा. इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को दिए जाने वाले 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज के अतिरिक्त 50 बेसिस प्वाइंट ( point)ज्यादा ब्याज देने का प्रावधान है यानि कुल 1 फीसदी ज्यादा है।