गरियाबंद : CG NEWS : जिले के स्वास्थ कर्मचारी संघ द्वारा अपनी लंबित मांगो को लेकर आज बुधवार को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर ध्यान आकर्षण आंदोलन किया गया। इस आन्दोलन के दौरान कर्मचारियों ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारी दिन रात अत्यंत कम वेतन व असुविधाओं पर जनसेवा का कार्य करते है। विभाग में अधिकांश संवर्ग एकल पद के है।
इन्हें भी पढ़ें : Complaint against Akshay Kumar in Cg : सुपरस्टार अक्षय कुमार के खिलाफ छत्तीसगढ़ में शिकायत दर्ज, लगा यह आरोप
वहीं 2-3 स्टॉफ के स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर 1200-1500 बिस्तर के बड़े अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी पूर्ण क्षमता से कार्य करते हुए स्वास्थ्य विभाग को राष्ट्रीय स्तर पर अनेक मानकों में उच्च स्थान प्राप्त करने में योगदान दे रहे हैं। किन्तु बड़े खेद का विषय है कि शासन के समक्ष बार-बार अपनी मांगों को रखने पर भी शासन द्वारा मांगों का निराकरण नहीं किया जा रहा है। इसलिए 15 फरवरी 2023 को सामूहिक अवकाश पर रहकर ध्यानाकर्षण आंदोलन किया गया।
वहीं अपने माँग बताते हुए कहा कि, संचालक स्वास्थ्य सेवायें छत्तीसगढ़,संचालक चिकित्सा शिक्षा,संचालक,आयुष द्वारा संघ की मांग व शासन के निर्देश पर संचालनालय स्तर पर संचालक एवं संबंधित अधिकारियों की समिति गठित कर पर्याप्त परीक्षण एवं आवश्यक व्यय भार की गणना करके वेतनमान संशोधन
संबंधित प्रस्ताव (सिस्टर ट्यूटर, नर्सिंग सिस्टर, सहायक नर्सिंग अधीक्षक/ मेट्रेन, डिप्टी नर्सिंग अधीक्षक, नर्सिंग अधीक्षक, स्टाफ नर्स, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता म. / पु. एम.एल.टी., नेत्र सहायक अधिकारी, फर्मासिस्ट ग्रेड 2, रेडियोग्राफर/एक्स रे टेक्नीशियन / एक्स रे टेक्नीशियन, रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन, डायलिसिस टेक्नीशियन,एनएमए. ओ.टी.टेक्नीशियन,ई.सी.जी.टेक्नीशियन,ड्रेसर ग्रेड 1 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता,आयुर्वेद फर्मासिस्ट,पंचकर्म सहायक लिपिक संवर्ग एव चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) शासन को भेजा गया है।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारियों को केन्द्र शासन के समान ‘भत्ता,जोखिम भत्ता एवं रेडियेशन भत्ता प्रदान किया जाए।प्रदायित्व पेट्रोल भत्ता,मोबाईल खर्च देने की मांग रखे।उक्त प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान कर प्रस्तावित वेतनमान का लाभ दिये जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपे।