रायपुर। छग विधानसभा का मानसून सत्र 25 अगस्त से शुरू होकर 28 अगस्त तक चलेगा। इस संदर्भ में आज विधानसभा सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े ने अधिसूचना जारी कर दी है। कोरोना संक्रमण की वजह से 25 मार्च से सदन की कार्यवाही पर लगा विराम अब पांच महीनों के लंबे अंतराल के बाद टूटेगा।
चार दिनों तक चलने वाले इस सत्र के लिए अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही विधानसभा के कर्मचारियों और अधिकारियों को अब 4 अगस्त से ही दफ्तर पहुंचना होगा, इससे पहले जारी आदेश में 6 अगस्त तक विधानसभा का काम बंद रखने के निर्देश दिए गए थे।
इस बार होने वाले मानसून सत्र में कोरोना संक्रमण को ध्यान रखा जाना बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे पहले विधानसभा सचिव इसकी जद में आ चुके हैं, वहीं विधानसभा के कई कर्मचारियों को भी कोरोना का दंश झेलना पड़ा था।
संभावना यह जताई जा रही है कि इस बार सदन में उपस्थित नहीं के बराबर होगी। विपक्ष के सभी विधायक एक साथ सदन पहुंचे, इस पर संशय बना हुआ है, वहीं चर्चा यह भी है कि सत्तापक्ष से भी सभी मंत्रियों और विधायकों की भी उपस्थिति नहीं रहेगी।
यदि ऐसा होता है, तो सदन के भीतर हंगामा, विरोध जैसी बातों का होना भी यथासंभव मुमकिन नहीं है। यानी ना तो हंगाम होगा, ना ही विरोध। बहरहाल इस कोरोना काल में मानसून सत्र का वास्तव में चित्र कैसा होगा, इसे जानने के लिए हर कोई उत्साहित रहेगा।