उत्तर प्रदेश के गोरखपुर( gorakhpur) में पागल हाथी को 5 घंटे बाद काबू में कर लिया गया। उसे ट्रेंकुलाइजर गन से शॉट दिया गया। जिसके बाद वह पकड़ में आया। वह मोहम्मदपुर माफी गांव में कलश यात्रा के लिए बुलाया गया था।
बताया जा रहा ह कि हाथी को देखने और उसके साथ फोटो खिंचवाने वालों के लिए भीड़ जमा हो गई। भीड़ और शोर की वजह से हाथी भड़क गया। उसने पूजा कर रही दो महिलाएं( कांति देवी (55) और कौशल्या देवी (50) को सूंड में लपेट लिया। उसके बाद जमीन पर पटक कर पांव से दबा दिया। कौशल्या देवी की गोद में उनका नाती कृष्णा (4) भी था। कौशल्या अपने बीमार नाती को हाथी की पूजा कराने गोद में लेकर गई थी। लेकिन, हाथी ने कौशल्या के साथ ही मासूम कृष्णा को भी अपने पांव के नीचे दबाकर मार डाला।
घटना की सूचना मिलने के 1 घंटे बाद वन विभाग के अधिकारी पहुँचे
ग्रामीणों के मुताबिक घटना की सूचना मिलने के 1 घंटे बाद करीब 2 बजे पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उनके साथ महावत भी था। सबसे पहले महावत ने उसे काबू में करने में करने का प्रयास किया लेकिन वह काबू में नहीं आया पाया। इसके बाद वन विभाग की टीम( team) ने हाथी को काबू में करने के लिए ट्रेंकुलाइजर गन से शॉट दिया। जिसके थोड़े देर बाद हाथी शांत होकर जमीन पर बैठ गया।