(BPL) राशन कार्डधारकों और अंत्योदय कार्ड धारकों को (AAY) दो लीटर सरसों का तेल मुफ्त देने का ऐलान किया गया था. जून 2021 में तेल की कीमत बढ़ने पर सरकार ने राशन डिपो पर तेल का वितरण बंद कर दिया था. साथ ही उस समय तेल की बजाय कार्ड धारकों के खाते में 250 रुपये महीने भेजने की योजना बनाई थी।
Read more : Lucky Jackpot : 16900 करोड़ की लौटरी जीत शख्स ने धोनी-कोहली, शाहरुख-सलमान से निकला आगे…
मीडिया रिपोर्ट( media reports) में यह भी दावा किया जा रहा है कि जब से सरकार ने 250 रुपये का ऐलान किया था, उसके बाद से लाभार्थियों को तेल नहीं मिल रहा था. ऐसे में सरकार के पास लाखों लीटर तेल( oil) का स्टॉक बचा हुआ है. इस तेल की एक्सपाइरी मार्च में बताई जा रही ह। आपको बता दें सरकार की फ्री राशन योजना के तहत राज्य के लाखों कार्ड धारकों को मुफ्त में गेहूं और चावल दिया जाता है।
सरकार ने 250 रुपये की राशि देने का ऐलान
पहले सरकार ने 250 रुपये की राशि देने का ऐलान किया था. अब इस राशि को हरियाणा सरकार ( hariyana)की तरफ से बढ़ाकर 300 रुपये करने की बात कही जा रही है. इस बदलाव का फायदा BPL और AAY राशन कार्ड( ration card) वाले 32 लाख परिवारों को मिलेगा।