दिल्ली ( delhi)के यमुना विहार ( yamuna vihar)इलाके में कार पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दबंगो ने पिता पुत्र( father and son )को गोली मार दी।
Read more : CG Accident News :बड़ा सड़क हादसा, 20 फीट खाई में गिरी पिकअप, 25 लोग थे सवार, 15 घायल, 6 की हालत नाजुक
जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार ( family)के सदस्य सौरभ अग्रवाल ने बताया कि पिछली रात जब मेरे पिता और भाई घर लौट रहे थे तो उन्होंने देखा कि एक कार पास की सड़क को रोके खड़ी है। इसके बाद उन्होंने कार मालिक से अपना वाहन हटाने का आग्रह किया, लेकिन आरोपी ने उन्हें गाली देते हुए धमकी देना शुरू कर दिया।
पिता और भाई को गोली मार कर घायल( injured)
इसके बाद आरोपी ने देखते ही देखते कार मालिक ने तमंचे लिए 10-15 लोगों को इकट्ठा कर लिया। फिर इस समूह के एक व्यक्ति ने मेरे पिता और भाई को गोली मार कर घायल कर दिया।
घर के बाहर दिल्ली पुलिस( delhi police) के जवान तैनात
पुलिस के मुताबिक आरोपी आरिफ व उसके एक साथी को पब्लिक ने मौके से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. वीरेंद्र कुमार 55 साल के हैं और उनका बेटा सचिन अग्रवाल 27 साल का है. वीरेंद्र कुमार का बिल्डिंग मैटीरियल का काम है. सचिन ग्रेजुएशन( graduation) का छात्र है।मामला सेंसिटिव होने की वजह से पीड़ित के घर के बाहर दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।