1 . प्रदेश में आज 230 नए मरीजों की पुष्टि, 309 स्वस्थ हो कर पहुंचे घर, दो की मौत
छत्तीसगढ़ में आज 230 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वही 309 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर लौट चुके है. प्रदेश में आज दो संक्रमितों की मौत हो गई. राजधानी रायपुर में आज सबसे ज्यादा 132 नए मरीज मिले, कोंडागांव से 23, दुर्ग से 19 मरीज सामने आए. रायपुर के ईदगाहभाटा से 44 वर्षीय पुरुष की मौत हुई वही दाबनाई गरियाबंद से 59 वर्षीय युवक की मौत हुई है. इस बात की जानकरी स्वास्थ्य विभाग ने दी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन इस प्रकार है.
2. शुरू होगी बंद खदानों में माइनिंग… आएगा 8000 करोड़ का राजस्व… केंद्र-राज्य सरकार के बीच सहमति
Contents
1 . प्रदेश में आज 230 नए मरीजों की पुष्टि, 309 स्वस्थ हो कर पहुंचे घर, दो की मौत2. शुरू होगी बंद खदानों में माइनिंग… आएगा 8000 करोड़ का राजस्व… केंद्र-राज्य सरकार के बीच सहमति3. केंद्र की नई शिक्षा नीति के खिलाफ़ प्रदेश सरकार… मुख्यमंत्री ,शिक्षा मंत्री और पापुनि अध्यक्ष ने दागे सवाल5. सफ़ाईकर्मियों के बाद अब नर्सों ने खोला मोर्चा, गन्दगी के कारण हाथ किये खड़े6. जहरीली शराब से 30 लोगों की मौत, डिविजनल कमिश्नर को न्यायिक जांच करने के आदेश….7. कोरोना ने बदली शिक्षा नीति… छग में बदलाव कुछ ऐसा… जानिए इस खबर से8. पुलिस विभाग में आंशिक फेरबदल… कोरोना संक्रमण का असर… जानिए किसे क्या मिला
रायपुर। दो दिवसीय प्रवास पर राजधानी पहुंचे केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। सीएम बघेल से चर्चा के बाद केंद्रीय मंत्री जोशी ने मीडिया से चर्चा की, जिसमें उन्होंने राज्य सरकार से हुई चर्चा की विस्तार से जानकारी दी।
3. केंद्र की नई शिक्षा नीति के खिलाफ़ प्रदेश सरकार… मुख्यमंत्री ,शिक्षा मंत्री और पापुनि अध्यक्ष ने दागे सवाल
4. इस अस्पताल में कोरोना से भले ही बच जाओ,लेकिन कॉकरोच वाली दाल जरूर मार डालेगी
5. सफ़ाईकर्मियों के बाद अब नर्सों ने खोला मोर्चा, गन्दगी के कारण हाथ किये खड़े
6. जहरीली शराब से 30 लोगों की मौत, डिविजनल कमिश्नर को न्यायिक जांच करने के आदेश….
पंजाब के कई जिलों में जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले तरनतारन, अमृतसर और बटाला क्षेत्र के हैं। इससे पहले पांच लोगों की मौत हो गई थी। आज 25 और लोगों ने दम तोड़ दिया। इससे हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पूरी मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वीरवार को मारे गए पांच लोगों के परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को बिना सूचना दिए शवों का अंतिम संस्कार कर दिया।
7. कोरोना ने बदली शिक्षा नीति… छग में बदलाव कुछ ऐसा… जानिए इस खबर से
कोरोना काल में छत्तीसगढ़ सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया निर्धारित कर दी है। 11वीं को छोड़कर छात्रों को सभी कक्षाओं में सीधे प्रवेश दे दिया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया 15 अगस्त तक पूरी करनी होगी। वहीं 11वीं में प्रवेश के लिए छात्रों को निशुल्क फार्म भरकर 31 अगस्त तक जमा करने होंगे। खास बात यह है कि घर बैठे ही बच्चों को स्कूल यूनिफार्म, किताबें, मिड-डे मील व अन्य सुविधाएं पहुंचाई जाएंगी।
8. पुलिस विभाग में आंशिक फेरबदल… कोरोना संक्रमण का असर… जानिए किसे क्या मिला
पुलिस मुख्यालय में AIG, IG, DIG और कई ADG की नई पदस्थापनाएं की गई है। दरअसल PHQ में AIG, IG, DIG और कई ADG को नई पदस्थापनाएं और जिम्मेदारी मिली हैं। इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के अनुसार हिमांशु गुप्ता अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक का काम संभालेंगे।
9. चार दिनों का होगा मानसून सत्र… अधिसूचना जारी… जानिए कब से शुरू होगा
रायपुर। छग विधानसभा का मानसूत्र सत्र 25 अगस्त से 28 अगस्त तक चलेगा। चार दिनों तक चलने वाले इस मानसून सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। बता दें कि दो सत्र के बीच 6 माह से अधिक अंतराल नहीं होना चाहिए, इस वजह से विधानसभा का मानसून सत्र समय सीमा पूरी होने से पहले आहूत की जा रही है।
10. न्यूज़ एंकर प्रिया जुनेजा ने की आत्महत्या, मीडिया में शोक की लहर…