बिलासपुर : CG NEWS : क्रेडई की बैठक में सम्पत्तिकर अवैध प्लाटिंग और रेरा लागू होने के बाद भी दलालों द्वारा बिना नियम बनाकर आवास बेचने का मुद्दा छाया रहा।
इन्हें भी पढ़ें : CG IPS BREAKING : छग कैडर के 7 ट्रेनी आईपीएस अफसरों को मिली पोस्टिंग, देखिए आदेश….
कलेक्टर सौरभ कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के मंथन सभा कक्ष में हुई इस बैठक में क्रेडाई के सदस्यों ने कहा कि, गार्डन और ईडब्ल्यूएस पर भी संपत्ति कर मांगा जा रहा है। नियमों के अनुसार जिस दिन हमने जमीन खरीदी है, उसी दिन से हमारे ऊपर टैक्स बनता है। लेकिन सन 2009 का हवाला देकर टैक्स मांगा जा रहा है।
वहीं कुछ बिल्डरों ने कमर्शियल और आवासीय रजिस्ट्रेशन नहीं होने की बात भी प्रमुखता से उठाई। कलेक्टर ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की बात कही। वहीँ कुछ सदस्यों ने विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने में हो रही पेचिदगियों को सरलीकृत करने की बात कही की उन्हें इसी प्रक्रिया में सालो लग जा रहा।
साथ ही ऐसे दलाल किस्म के लोगो पर भी कार्रवाई करने की मांग भी उठी जो बिना ले आउट और प्रोजेक्ट को डेवलप कराए ही लोगो को आशियाना बनाने का सपना दिखाकर प्लाट बेच देते हैं। इससे जहाँ सरकार का करोड़ो का टैक्स मार खा रहा वही उपभोक्ताओं को भटकना पड़ रहा। नगर निगम की ओर से कमिश्नर कुणाल दुदावत ने बिल्डरों को आ रहे दिक्कतो सरल बनाने आश्वासन दिया।