Technology : ओप्पो अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ रेनो 10 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है और यह सीरीज जल्द ही स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक दे सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन – रेनो 10, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो + 5G शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इन्हें सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में इस सीरीज को साल की दूसरी तिमाही में पेश किया जाएगा।
लीक में सामने आएं फीचर्स
रेनो 10 सीरीज के लॉन्च से पहले टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर इस सीरीज के कुछ आगामी मॉडलों के स्पेसिफिकेशंस के बारे में संकेत दिया है।
ओप्पो रेनो 10 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशंस
लीक में पता चला है कि इसके बेस वेरिएंट में 6.7 इंच का फुल एचडी+ ओएलईडी डिस्प्ले के साथ ही 32 एमपी का सेल्फी कैमरा और रियर पर 2x पोर्ट्रेट लेंस दिया जाएगा। दूसरी ओर Reno 10 Pro+5G में OPPO ने 1,220X2,712 पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ 1.5K डिस्प्ले दिया है। इसमें Sony के IMX890 चिपसेट के साथ 50 MP का सेंसर भी है।