गरियाबंद में महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवालयों में भक्तों का सुबह से ही तांता लग गया। सिविल लाइन स्थित गौरीशंकर मंदिर में हजारों की संख्या में दर्शन के लिए भक्त पहुंच रहे हैं। कहते हैं कि महाशिवरात्रि में किसी भी प्रहर अगर भोले बाबा की आराधना की जाए, तो मां पार्वती और भोले त्रिपुरारी दिल खोलकर भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
महाशिवरात्रि पर पूरे मन से शिव की आराधना करने से मनोकामना पूरी होती है। महाशिवरात्रि हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार है। माना जाता है कि सृष्टि के प्रारंभ में इसी दिन मध्यरात्रि को भगवान शंकर का ब्रह्मा से रुद्र के रूप में अवतरण हुआ था। महाशिवरात्रि का त्योहार शनिवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है।
सुबह से ही शिवालयों में पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। शिवलिंग पर जलाभिषेक करने को सुबह से ही तांता लगा हुआ है। इसके अलावा बेलपत्र, धतुरा, भांग, बेल, फल-फूल आदि अर्पित कर पूजा की जा रही है। इस दौरान हर-हर महादेव, बोल बम आदि जयघोष गुंजायमान हो रहा हैं। शिवभक्त भक्ति के रंग में सराबोर देखे जा रहे हैं। गौरीशंकर मंदिर में काफी संख्या में महिला श्रद्धालुओं पूजा कार्यक्रम में भाग ले रही हैं।
दादा जी की याद में बनाई गई 12 ज्योतिलिंग स्थापित गौरीशंकर मंदिर में लगा भक्तों का तांता
गरियाबंद शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में मंगलवार की सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है।पिता तिजुराम देवागन की स्मृति में बनाई गई गौरीशंकर मंदिर स्थापित १२ ज्योतिलिंग मूर्तिया देखते ही आपका ध्यान आकर्षित करेगी
भभूति और रुद्राक्ष पा कर भक्तगण हुए अभिभूत
अपने दादा की याद में बनाई गई गौरी शंकर मंदिर में भभूति और रुद्राक्ष वितरण करते हुए उनके पोते सौरभ देवांगन और उनकी धर्मपत्नी सोनिया देवांगन ने बतलाया उनके दादा जी का सपना था गरियाबंद में 12 ज्योतिलिंग स्थापित गौरीशंकर मंदिर बनाने की और हमारा पूरा परिवार बस उनके द्वारा प्रदर्शित किए गए पथ पर चल रहे है इसी कड़ी में आज शिवरात्रि के पावन पर्व पर शनिवार को मंदिर परिसर मे पूरा परिवार केआर द्वारा प्रसाद वितरण एवं भंडारा का आयोजन किया गया हैl श्रद्धालुओं को भभूति एवं रुद्राक्ष वितरण किया जा रहा है प्रतिवर्ष मंदिर में शिवरात्रि के दिन विशेष पूजा अर्चना अभिषेक हवन का आयोजन हुआ जिसमे दूर दूर से श्रद्धालु पहुंच कर दर्शन लाभ ले रहे है इस वर्ष भी मंदिर मे भगवान भोलेनाथ गौरीशंकर एवं द्वदश ज्योतिर्लिंग का विशेष श्रृंगार दर्शनीय है लगभग 5 हज़ार से ज़्यादा भक्तगण आज प्रसादी ग्रहण कर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किए