रायपुर। CG BREAKING : प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी पर छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक सियासत गरमाई हुई है। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पत्रकार को संबोधित कर रहे हैं। प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम, मंत्री चौबे, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, प्रेमसाय सिंह टेकाम जैसे तमाम मंत्री है मौजूद है।
महाधिवेशन में बाधा डालने केंद्र सरकार ने ED के छापे पड़वा रहे – पीसीसी चीफ
छापे से महाधिवेशन का कुछ नही बिगड़ने वाला – कुमारी शैलजा
मोदी की सरकार दमन कारी नीति को अपना रहे , विपक्ष के आवाज़ को उठाने नहीं देते, जिनके खिलाफ वास्तव में रेड होना चाहिए उनके खिलाफ कुछ नहीं होता, ये किसी भी स्तर पर गिर सकते हैं, राहुल गांधी ने आम लोगों की आवाज़ उठाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाला था, इससे भाजपा बौखला गयी है।कांग्रेस के नेता इससे दबने वाली नही है, अडानी जैसे लोगों के ऊपर रेड करने की जरूरत है। हर रोज पूछे जाते हैं तीन सवाल, pm ने एक भी सवाल का नही दिया जवाब। सभी बातों को ढकने की कोशिश जारी, लोकतंत्र में इनका विश्वास नहीं है। ED का बेशर्मी से उपयोग हो रहा है। समाज में बदहाली की जा रही है। जनता इनकी बातों को समझ चुकी है, आवाज़ को दबाने की कोशिश की जा रही है, कांग्रेस नेताओं के घर छापे से महाधिवेशन का कुछ नही बिगड़ने वाला, अपने साथियों के साथ मजबूती से खड़े हैं।
राजनीति हथकंडे नही घबरायेगी कांग्रेस – CM बघेल
चार दिन बाद होने वाला है AICC का महाधिवेशन, सभी नेता अपने काम में लगे है, कांग्रेस जब जब कोई बड़ा कार्यक्रम करवाती है तब तब प्रदेश में IT – ed का छापा पड़ता है , यह पहले से ही आशंका थी और पड़ गया। इस महाधिवेशन में देश और विदेश की नीति पर चर्चा होगी। लोकसभा में PM बोलते है मैं कितनो पर भारी पड़ता हु, लेकिन अडानी पर नही बोलते , भारत जोड़ो यात्रा के बाद BJP बेचैन है। इसीलिए BJP ने यह हथकंडा अपनाया है। चाहे कितनी भी कोशिश कर ले नहीं घबरायेंगे।
रमनसिंह के बयान का पलटवार
जब जब छापा पड़ता है IT और ED का प्रवक्ता बन जाते है रमन सिंह, ED के प्रेस नोट से डॉ रमनसिंह का प्रेस नोट जारी हो जाता है।
देखे विडियो
LIVE: Important Press Conference https://t.co/DHGtG4vuah
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 20, 2023