रायपुर।देश के सबसे अमीर मंदिरों में शुमार तिरुपति बालाजी अब आंध्र प्रदेश( andhra pradesh) से बाहर निकलने की तैयारी में हैं।
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट अपनी नई योजना के मुताबिक देशभर के पिछड़े और आदिवासी इलाकों में तिरुपति मंदिरों का निर्माण करने वाला है। इसी बीच छत्तीसगढ़ में तिरुपति मंदिर बनाने के लिए 10 एकड़ जमीन दिए जाने की प्रक्रिया है।
जम्मू संभाग में पर्यटन को बढ़ावा देना के लिए मंदिर का निर्माण
जम्मू में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को मंदिर निर्माण व अन्य सुविधाओं के विकास के लिए 25 हेक्टेयर (करीब 62 एकड़ अर्थात ढाई लाख वर्ग मीटर) जमीन अलॉट करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसका मकसद जम्मू संभाग में पर्यटन को बढ़ावा देना है। यह भूमि चालीस साल की लीज पर दी गई है।