सारंगढ़। CG Unique Wedding : आज कल शादियों में कुछ नया और अनोखा करना चाहता है। कभी दूल्हा प्लेन या हेलीकॉप्टर में अपनी दुल्हन लेने पहुँचता है तो कभी दुल्हन अपनी शादी में ग्रैंड एंट्री लेकर सबको हैरान कर देती है। इन सबमें मूवी की अहम भूमिका रही है। जैसा मूवी में होता है उसे असली में करने का चलन शुरु हो चुका है। इसी तरह एक अनोखा ट्रेंड सारंगढ़ में देखने को मिला है। जहां ग्राम पंचायत गुडे़ली से बसंत नामक परिवार की बारात गोड़म के लिए प्रस्थान हुई। यह बारात कुछ अनोखी नजर आई, क्योंकि आप सभी ने देखा और सुना होगा कि दूल्हा अपनी कार या दूल्हे गाड़ी में सवार होकर बारात जाता है। लेकिन यहां तो नजारा देखने लायक था क्योंकि दूल्हा ना तो कार में सवार था और ना ही किसी दूल्हा गाड़ी में. बल्कि दूल्हे राजा तो 7 टन क्षमता वाली लोडर पर सवार होकर दुल्हन को लेने पंहुचा।
आपको बता दें कि जैसे ही गांव के ग्रामीणों ने बराती को रोड में नाचते गाते हुए देखा तो सभी की निगाहें फटी-की-फटी रह गई। क्योंकि दूल्हा लोडर में सवार होकर आ रहा था। सारंगढ़ क्षेत्र में ऐसा आज तक शायद नहीं हुआ होगा कि शादी में कोई लोडर को दूल्हा गाड़ी बनाकर बारात गया हो। इसमें सवारी करने वाला दूल्हा कोई और नहीं बल्कि गुडे़ली के बसंत परिवार का वीरेंद्र बसंत है। वही बताया जाता है कि गुडे़ली में बसंत परिवार को कौन नहीं जानता है। वह दूल्हा क्षेत्र के कृषि सभापति व जिला पंचायत सदस्य तुलसी बसंत के देवर हैं और क्रेशर जगत में जाने वाले मनोज बसंत के भाई हैं ।