दुर्ग। CRIME NEWS : में बढ़ते नशीली प्रतिबंधित दवाओं के गिरोह को पकड़ने पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, इसी कड़ी में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार हैं जिनसे करीब 7,200 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बरामद की गई है।
यह भी पढ़ें-रायपुर : नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी… नशीली दवाईयों एवं धारदार चाकू के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवा के अवैध कारोबारा का भंडाफोड़ किया है. साथ ही प्रतिबंधित दवा बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल मिली है, दरअसल प्रतिबंधित दवाओं को बेचने के लिए युवकों ने नया सिस्टम निकाला था, जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. नशीली दवाइयों के सौदागर जीबी रोड में सड़क के किनारे खड़े होकर नशीली दवाई भेजना चाह रहे थे, जिसकी खबर पुलिस को मिली। पुलिस ने तत्काल सिविल ड्रेस में क्राइम की टीम को एक्टिव किया और आरोपी के पास पुलिस ग्राहक बनकर गई। आरोपी से पूछताछ कर पर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर पुलिस को प्रतिबंधित नशीली दवाओं का जखीरा मिला। हाइड्रोक्लोराइड, टेरण्डल, डायक्लोमाईन टेबलेट के साथ-साथ अन्य प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा भी बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है। आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।