पांडुका : CG NEWS : सुदूर वनांचल ग्राम दीवना जतमाई में कबीर सत्संग का कार्यक्रम 20 से 22 फरवरी तक रखा गया था। जिसमें राष्ट्रीय संत असंग साहेब का सत्संग का लाभ लेने जिले के आलावा अन्य जिलों से रसिक श्रोताओं ने सत्संग दीवना जतमाई आकर अपना जीवन सफल बनाया।
इन्हें भी पढ़ें : CG BIG NEWS : कलेक्टर की कार्रवाई : लापरवाही बरतने पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार को नोटिस जारी
संत असंग साहेब ने कबीर साहब के शब्दों को साखी बीजक दोहे के द्वारा गृहस्थ जीवन को संस्कारवान बनाने प्रवचन के दौरान बताया। साथ ही साथ जीवन को सफल बनाने समय निकालकर रामचरितमानस के चौपाई और गीता के श्लोकों को पढ़ने और आत्मसात करने की बात कही।
कार्यक्रम मे समाज को धर्म संस्कृति के दिशा में आगे सत्संग लाभ लेने की बात करते हुए बताया कि जब भी छत्तीसगढ़ में संत का प्रवचन आयोजित होता है उसमें शामिल होने प्रयास कर पहुंच जाने की बात बताई। अंचल में पहली बार ऐसे राष्ट्रीय संत के द्वारा शानदार आयोजन के लिए समस्त ग्रामवासियों दीवना तथा आयोजक के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
भक्तो ने श्रवण लाभ लेकर संत जी का दर्शन लाभ लिए तथा भविष्य में अंचल में संत के सत्संग आयोजन कराने प्रयास की बात कही. ये तीन दिवसीय प्रवचन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चला। जिसमें सभी श्रोताओं और भक्तों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई थी। लोगों ने भजन कीर्तन के साथ साथ भोजन ग्रहण कर छककर सत्संग लाभ लिया।