रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा( kawardha) पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टॉवर लगाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने लड़के लड़कियों सहित 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सभी आरोपी कोलकाता( kolkata) में बैठकर लोगों को टॉवर लगाने का लालच देखकर अपना शिकार बनाते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से मोबाइल, एटीएम और बैंक खाते सहित ठगी का सामान जब्त किया है।
टॉवर लगाने के नाम पर उसके साथ 22 लाख रूपये लेकर ठगी
थाना कुण्डा जिला कबीरधाम( kabirdham) में पीड़ित देवदत्त निवासी रांपा थाना कुण्डा जिला कबीरधाम ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया था कि रिलायंस जिओ एवं एयरटेल मोबाईल टॉवर लगाने के नाम पर उसके साथ 22 लाख रूपये लेकर ठगी की गई है। शिकायत क बाद पुलिस ने 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
ASP जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी( arrest) के निर्देश
एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, मनीषा ठाकुर ASP जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि आरोपियो के विरूद्ध जिला रायगढ़ के थाना पुसौर में अपराध क्रमांक 357 / 22 धारा 420, 120 (बी), 34 भादवि. 66 (डी) आईटी एक्ट के मामला दर्ज है। कवर्धा पुलिस ने रायगढ पुलिस से समन्वय स्थापित कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गनिर्देशन पर थाना कुण्डा से टीम गठित कर रायगढ़ में गिरफ्तार आरोपियो से लगातार पूछताछ की गई।
कोलकाता में एक फर्जी कॉल सेंटर खोला गया
गिरोह के मुख्य सरगना वरूण सिंह एवं सलोनी प्रिया द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा कोलकाता में एक फर्जी कॉल सेंटर खोला गया जिसमें कुल 27 लोग कार्य करते थे। इन सभी को लोगों से कैसे बात कर अपने झांसे में लेना है की ट्रेनिंग दी गई थी एवं 10-10 मोबाईल सीम एवं कीपेड वाली सस्ते मोबाईल दिये गये थे। सभी सीम फर्जी दस्तावेज के आधार पर लिए गये थे।
आरोपियो से 9 बैंक खातो को सीज किया गया
पुलिस रिमांड लेकर सभी से पृथक-पृथक पुछताछ आरोपियो द्वारा उपयोग किये गये 9 बैंक खातो को सीज किया गया है। 4 बैंक पास बुक ATM कार्ड एवं कॉल सेंटर में कार्य करने वाले आरोपियो की उपस्थिति पंजी व देश के विभिन्न राज्यो के लोगो से ठगी की रकम के संबंध में संधारित रजिस्टर जप्त किया गया है।