रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की निगरानी एवं सम्पूर्ण समन्वय हेतु जिला स्तर पर 24×7 कॉल सेंटर एवं कंट्रोल रूम की स्थापना होगी। इसके सुचारु रूप से संचालन हेतु 0771-2445785 नंबर जारी किया गया है।
रायपुर कलेक्टर ने संयुक्त कलेक्टर राजीव कुमार पांडेय को कंट्रोल रूम के सुचारू संचालन हेतु नोडल अधिकारी बनाया है। नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम में 24×7 कर्मचारियों की उपस्थिति और प्राप्त सूचना को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित दल और संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करेंगे।