महिला एवं बाल विकास विभाग, पंजाब (WCD Punjab) ने आंगनवाड़ी के सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी वर्कर सहित कई पदों (Punjab Anganwadi Bharti 2023) पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
REad more : CG BREAKING : अर्धनग्न अवस्था में मिली महिला की लाश, दुष्कर्म के बाद मारकर जलाने की आशंका
खास तारीखें
आवेदन की शुरुआती तारीख – 17 फरवरी 2023
आवेदन की आखिरी तारीख – 9 मार्च 2023
वैकेंसी डिटेल्स( vacancy details)
आंगनबाड़ी वर्कर (AWWs)- 1016 पद
मिनी आंगनबाड़ी वर्कर- 129 पद
आंगनबाड़ी हेल्पर- 4569 पद
कुल पदों की संख्या – 5714
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन( qualification)
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से कक्षा 10वीं/12वीं/ग्रेजुएट होना चाहिए।
एज लिमिट( age limit)
18 से 27 वर्ष के बीच। अलग-अलग पदों के लिए एज लिमिट अलग हो सकती है। सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी।
अप्लीकेशन फीस( application fees)
सामान्य श्रेणी : 1000/- रुपये
एससी/बीसी/ईडब्ल्यूएस : 250/- रुपये
ईएसएम : 200/- रुपये
शारीरिक रूप से विकलांग : 500/- रुपये
ऐसे करें आवेदन( how to apply)
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट sswcd.punjab.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।