कवर्धा। कवर्धा जिला मुख्यालय में संचालित निजी अस्पतालों में आयकर चोरी की शिकायत पर आयकर विभाग ने तीन अस्पतालों में दबिश दी थी। करीब 24 घंटे तक लगातार चली जांच के बाद इन तीनों अस्पतालों द्वार करीब साढे़ सात करोड़ रुपए चोरी किए जाने का खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक रुपजीवन अस्पताल ने 4 करोड़, स्नेहा क्लीनिक ने 1.45 करोड़ और डॉ परिहार अस्पताल ने 2 करोड़ रुपए सरेंडर किए हैं।
खबर यह भी है कि मंगलवार सुबह जब आयकर विभाग की टीम ने इन अस्पतालों में एक साथ दबिश दी, तो इसकी भनक लगते ही अस्पताल संचालकों ने दस्तावेजों को छिपाने का प्रयास भी किया था, लेकिन बुरी तरह नाकाम साबित हुए, जिसके बाद आयकर टीम के सामने परत दर परत सारी सच्चाई सामने आती चली गई। जांच में पाया गया कि इन तीनों ही अस्पतालों ने निर्धारित कर जमा करने की बजाय चोरी की जुगत लगाई, जिसकी वजह से उन्हें अब एक साथ भरपाई करनी पड़ी है।
तीन निजी अस्पतालों ने सरेंडर किए साढ़े सात करोड़…… कर चोरी के मामले में आयकर की टीम ने दी थी दबिश
Leave a comment