रायपुर : CG BREAKING : कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन के पहले दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के की मौजूदगी में कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई। करीब ढाई घंटे तक चली स्टियरिंग कमेटी की बैठक में खुलकर बातचीत हुई है। सभी सदस्यों ने अपनी बातें रखी। मीडिया से बातचीत करने के दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी है।
इन्हें भी पढ़ें : Breaking News : कुछ ही देर में राष्ट्रीय महाधिवेशन में शामिल होने रायपुर पहुंचेंगे, सोनिया और राहुल गांधी
जयराम रमेश ने कहा कि सीडब्ल्यूसी (CWC) का चुनाव नहीं होगा। सर्वसम्मति से ये तय किया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़के CWC मेंबर्स को नॉमिनेट करेंगे। कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षों को सीडब्ल्यूसी में प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता, सभी पीसीसी डेलीगेट्स इसका समर्थन करेंगे।
उन्होंने कहा, प्लिनरी सेशन में पार्टी के संविधान में संशोधन के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। करीब 16 प्रावधानों में संशोधन और 32 नियमों में संशोधन पर प्लिनरी सेशन में चर्चा होगी। संशोधन में सबसे महत्वपूर्ण ये है कि दलित, आदिवासी, महिला, युवाओं का प्रतिनिधित्व पार्टी में निश्चित किया जा रहा है।