रायपुर। राजधानी रायपुर में युवा कांग्रेस नेता को अधिकारी से सरकार की छवि खराब ना करने कहना भारी पड़ गया। दरअसल अभनपुर सर्किल की आबकारी उपनिरीक्षक नीलम किरण सिंह ने थाने में शिकायत की है कि युवा कांग्रेस ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष लोकेश वशिष्ठ उनके प्रभार वाले क्षेत्रों में शासकीय कार्य मे बाधा उत्त्पन्न कर अनावश्यक दबाव डालकर हस्तक्षेप कर रहे थे जिसको लेकर उन्होंने इस मामले की शिकायत CSP अटल नगर व रायपुर SSP से की है।
वहीं इस मामले पर लोकेश ने बताया कि उन्हें अभनपुर से ग्रामीणों के माध्यम से शराब दुकानों में ओवर रेटिंग की शिकायतें मिल रही थी जिस पर उन्होंने आबकारी उपनिरीक्षक नीलम किरण सिंह को फोन कर सरकार की छवि खराब ना करने व जिन शराब दुकानों की नीलम प्रभारी है उन दुकानों में कार्यरत कर्मचारीयो को गलत काम के लिए संरक्षण ना देने की बात कही थी, इस पर बौखला कर आबकारी उप निरीक्षक ने झूठे,अर्नगल एवं निराधार आरोप लोकेश पर लगाए हैं।
लोकेश ने खम्हारडीह थाना में मानहानि की शिकायत की है व व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट पेश कर आबकारी उपनिरीक्षक नीलम किरण सिंह द्वारा दी गई धमकी को भी संलग्न किया है । लोकेश ने कहा कि वह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूरे मामले की शिकायत कर अधिकारी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग करेंगे साथ ही दोषी कर्मचारियों को भी शराब दुकानों से निकालने की मांग युवक कांग्रेसियों ने की है।