राजिम/गरियाबंद : CG NEWS : राजिम क्षेत्र के अनेक ग्रामों में श्रीरामचरितमानस गान सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। जिससे गांव-गांव में राम नाम की भक्ति धारा प्रवाहित हो रही है। गरियाबंद ब्लॉक के ग्राम हरदी, छुरा विकासखंड के अतरमरा और कुरूद में ग्रामवासियों के तत्वावधान में रामचरित मानस सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें दूर दूर के ख्यातिनाम रामायण मंडलियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR NEWS : रेल्वे की लेटलतीफी से परीक्षा नहीं दे पाए कई परीक्षार्थी, स्टेशन मास्टर के कार्यालय में किया जमकर हंगामा, देखें VIDEO
रामचरित मानस सम्मेलन में शामिल होने जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू और जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने शील से अयोध्या वासियों का दिल जीता। बल से लंका में विजय का डंका बजाया और रूप से मिथला वासियों पर अधिकार किया। उन्होंने पूरी दुनिया में मर्यादा का प्रतिमान प्रस्तुत किया, जब तक वे अयोध्या में थे तब तक दशरथ पुत्र राम कहलाये, लेकिन जब 14 वर्षों की कठिन तपस्या रूपी वनवास से लौटे तो मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम कहलाए।
जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि निर्मल मन करके भक्ति से नाता जोड़ के आप सभी तरह के सांसारिक सुख पा सकते हैं। भक्ति के रस में डूब कर आप भी पा सकते हैं जो मिथला वासियों ने पाया। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रोताओं ने धर्मलाभ अर्जित किया।
इस दौरान, कुरुद में डोमार साहू, सरपंच लुमेश साहू, कोमल ध्रुव, प्रेम, हुकुम, रजनकटा में टामन साहू, दौलत निर्मलकर, पुरन निषाद, किशन कंडरा, लक्ष्मीकांत, सुनील, श्रावण, नेहरू लाल साहू, सहित सभी गांवों के ग्रामवासी उपस्थित रहे।