नारायणपुर। पोषक अनाज वर्ष 2023 अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एज़ुकेशन कॉम्प्लेक्स रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर( narayanpur) के छात्र-छात्राओं ने आज शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित कृषि विज्ञान केंद्र के प्रदर्शन प्रक्षेत्र का भ्रमण किया।
Read more : CG Accident News : तेज रफ्तार में दौड़ा रहे थे बाइक, चबूतरे से टकराकर दो युवकों की मौत, तीसरा गंभीर
जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ दिब्येंदु दास ने नारायणपुर ज़िले में पाई जाने वाले प्रमुख मिलेट्स जैसे रागी,कोदो एवं कुटकी के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य लाभ की विस्तृत जानकारी दी एवं इनसे निर्मित होने वाले विभिन्न खाद्य पदार्थों के बारे में बताया। इसके साथ-साथ केंद्र के प्रक्षेत्र प्रबंधक सृष्टि तिवारी ने छात्र-छात्राओं को केंद्र में स्थापित विभिन्न( different) इकाइयों जैसे केंचुआ खाद उत्पादन इकाई, मशरूम उत्पादन इकाई,कड़कनाथ-बटेर कुक्कुट पालन सह हैचिंग इकाई, चारा उत्पादन इकाई, बीज उत्पादन इकाई,कस्टम हायरिंग सेंटर,फल पौध नर्सरी, मछली सह बत्तख़ पालन इकाई इत्यादि का भ्रमण किया एवं कृषि से जुड़ी विभिन्न जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर एजुकेशन कॉम्प्लेक्स से आये शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं स्वामी रामतत्वानंद महाराज भी उपस्थित रहे।