Citroen eC3 : कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने सोमवार को इंडिया में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च किया है. ये इलेक्ट्रिक कार कंपनी की सबसे सस्ती कार Citroen C3 का इलेक्ट्रिक वर्जन है. इसे eC3 नाम दिया है.
इन्हें भी पढ़ें : VAYVE EVA CAR : भारत में पहली बार सोलर इलेक्ट्रिक कार होगा लॉन्च, सिर्फ 80 पैसे प्रति KM का रेंज, केवल 45 मिनट में होगी फुल चार्ज
eC3 की शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपये है. ये कीमत टाटा की इलेक्ट्रिक कार से ज्यादा है. नई कार के टॉप मॉडल की कीमत 12.43 लाख रुपये तक जाती है, जबकि टाटा टियागो ईवी 8.69 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मिल रही है.
रेंज और स्पीड (range and speed)
इलेक्ट्रिक कार में 29.2 kWh LFP बैटरी दी गई है, एक बार फुल चार्ज पर 320 किमी तक चलेगी. यह रेंज टाटा टियागो ईवी से ज्यादा है. EV में सिंगल फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 56 bhp की पावर और 143 Nm का पीक टॉर्क विकसित करती है. इसकी टॉप स्पीड 107 किमी प्रति घंटा है. इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ दो ड्राइविंग मोड, ईको और स्टैंडर्ड भी मिलते हैं. इलेक्ट्रिक कार में 13 कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे.
कैसे हैं कार के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसमें स्प्लिट हेडलैंप, LED DRLs, 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और चार स्पीकर जैसी सुविधाएं मिल जाएंगी. इलेक्ट्रिक कार को 4 मॉडल में खरीदा जा सकता है. इसके लाइव मॉडल की कीमत 11.50 लाख रुपये, फील मॉडल की कीमत 12.13 लाख रुपये, फील (वाइव पैक) मॉडल की कीमत 12.28 लाख रुपये और फील (ड्यूल टोन) की कीमत 12.43 लाख रुपये है. ये सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं.
TATA की 2 कारों को दे रही टक्कर
Citroen eC3 मौजूदा C3 हैचबैक का इलेक्ट्रिक वर्जन है, जो 5.98 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. ईसी3 मुख्य रूप से टियागो ईवी को टक्कर देता है. C3 भारतीय बाजार में टाटा पंच को टक्कर देती है.