सिमगा थाना क्षेत्र में शनिवार रात ग्राम पंचायत बनसंकरा में ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए 22 गायों को कुचल दिया। जिसमें 18 गायों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को गाड़ी चलाते वक्त नींद आ गई थी जिसके कारण ये हादसा हुआ। हादसा के बाद ग्रामीणों ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे में 4 गायों को हालात गंभीर है।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी इस तरह के हादसे हुए हैं। लेकिन उसके बाद भी प्रशासन आवारा पशुओं को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने आवारा पशुओं के लिए रोका छेका और गोधन योजना शुरु की है। लेकिन इन घटनाओं को देखने के बाद ये लगने लगा है कि ये सारी योजनाएं सिर्फ कागज में ही सीमित है। कुछ दिन पहले तिल्दा नेवरा के सोनी हॉस्पिटल के सामने दो गायों का मौत कुछ इसी तरह से हुई थी। लेकिन सिमगा खरोरा और गुरु घासीदास चौक से दीनदयाल उपाध्याय चौक स्टेशन मार्ग तक आज भी कई मवेशियों सड़क पर बैठे रहते है। दीनदयाल उपाध्याय चौक और गुरु घासी दास चौक के बीच में महिला एवं बाल विकास तहसील कार्यालय, न्यायालय और नगर पालिका का कार्यालय है । जहां से प्रतिदिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का आना जाना लगा रहता है । और तो और सिमगा खरोरा मार्ग में बड़ी गाड़ियां तेजी से चलती है। जिन पर कोई कार्यवाई नहीं करता है। जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। शहर में तेज रफ्तार गाड़ी चलने से सड़क में चलने वाले को डर लगता रहता है। कि कहीं हम पर ही कोई गाड़ी न चढ़ा दे। क्योंकि सड़क पर तो मवेशी बैठे है जिन्हें कोई नहीं हटाता ।