केंद्रीय कर्मचारियों का 42% होगा DA, मार्च के महीने में मिलेगी गुड न्यूज! सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों में साल में दो बार महंगाई भत्ते को बढ़ाने की सिफारिश की गई थी। इसी वजह से सरकार छमाही आधार पर बढ़ोतरी करती है। पहली छमाही के लिए ऐलान होली के आसपास हो जाता है।
केंद्रीय कर्मचारियों को मार्च के महीने में गुड न्यूज मिलने वाली है। दरअसल, केंद्र सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) पर फैसला लेगी। ऐसा माना जा रहा है कि होली से पहले सरकार कैबिनेट की बैठक में फैसला लेगी।
कितना बढ़ेगा भत्ता: सरकार DA और DR में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है। ऐसा होता है तो भत्ता और राहत मौजूदा के 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा। इससे एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो केंद्र सरकार 18 महीने के डीए बकाया पर भी विचार कर सकती है। बता दें कि सरकार ने सदन को बताया था कि 18 महीने के बकाया देने पर विचार नहीं करेगी। यह बकाया जनवरी 2020 से जून 2021 तक का है।
कब से लागू: बता दें कि DA और DR में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी एक जनवरी, 2023 से लागू होगी। यह छह महीनों के लिए है। दरअसल, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों में साल में दो बार महंगाई भत्ते को बढ़ाने की सिफारिश की गई थी। इसी वजह से सरकार छमाही आधार पर बढ़ोतरी करती है। पहली छमाही के लिए ऐलान होली के आसपास हो जाता है। वहीं, दूसरी छमाही में नवरात्रि के आसपास घोषणा की जाती है।