सुकमा। नक्सल( naxal)प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर नक्सली घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र अंतर्गत बंडा के पास नक्सलियों ने दूरसंचार कार्य में लगे वाहन में आग लगा दी है।
वाहन में आगजनी से पहले नक्सलियों ने दूरसंचार कार्य में लगे मजदूरों की पिटाई भी की। हालांकि इस घटना की अभी कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। यह नक्सली वारदात कोंटा थाना क्षेत्र अंतर्गत का बताया जा रहा है।
तीन घंटे तक पर्यटकों( tourist) को रोके रखने के बाद छोड़ा
एक दिन पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के सीमा पर स्थित हांदावाड़ा जलप्रपात इन दिनों अपनी खूबसूरती के लिए पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध हो रहा है।शनिवार को कुछ स्थानीय पर्यटक हांदावाड़ा पहुंचे तो नक्सलियों ने उन्हें प्रपात से पांच किमी पहले स्थित आश्रम के पास रोक लिया। नक्सलियों ने करीब तीन घंटे तक पर्यटकों को रोके रखने के बाद छोड़ दिया।प्रपात बहुत खूबसूरत है और देश-दुनिया के लोगों को वहां जाना चाहिए। प्रशासन को वहां पर्यटकों के लिए सुविधाओं के विस्तार करने की जरूरत है।यहां बता दें कि इंद्रावती नदी( indravati river) के दूसरी ओर यह नक्सलियों का आधार क्षेत्र है। इसके बाद भी यहां कभी किसी पर्यटक को नक्सलियों ने नुकसान नहीं पहुंचाया है।