रायपुर। कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में संक्रमणकाल का दौर जारी है। इसके रोकथाम के लिए जारी लाॅक डाउन की वजह से बड़ी संख्या में गरीबों को भोजन-पानी की व्यवस्था कठिन हो गई है। इन हालातों को ध्यान में रखकर विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ ही राजधानी में सिख समाज ने जरुरतमंदों तक राशन और अन्य जरूरत की सामाग्रियों को पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। आज इसी कड़ी में सिख संगठन के संयोजक गुरूचरण सिंह होरा राजधानी के रामनगर इलाके में पहुंचे। यहां पर उन्होंने 40 जरुरतमंद परिवारों को जहां राशन सामाग्री वितरित की, वहीं कोरोना के दुष्प्रभाव से बचने के लिए माॅस्क भी बांटा।
मुख्यमंत्री भूपेश के निर्देश पर जारी राशन सामाग्रियों के वितरण के साथ ही समाजसेवी गुरूचरण सिंह होरा ने रामनगर क्षेत्र में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे इस संपूर्ण लाॅक डाउन का इसी संयम से पालन करते रहें। उन्होंने कहा कि घर पर रहकर आप लोगों का जो सहयोग प्रदेश और देश को मिल रहा है, अभूतपूर्व है। आज छत्तीसगढ़ यदि कोरोना मुक्त होने की स्थिति में आया है, तो इसके पीछे वजह आम लोगों का मिलने वाला सहयोग है। गुरूचरण सिंह होरा ने इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अपनी ओर से राजधानी की जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया।