रायपुर : CG NEWS : जिला शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए गए है। जारी निर्देश के अनुसार दोनों कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं स्कूल अपने स्तर में 22 मार्च से 4 अप्रैल के मध्य कभी भी आयोजित कर सकते हैं। वार्षिक परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र स्कूलों को पूरे पाठ्यक्रम और माध्यमिक शिक्षा मंडल के प्रश्न-पत्र के आधार पर खुद तैयार करना है।
इन्हें भी पढ़ें : आज से 10th बोर्ड् के एग्जाम शुरू: हिंदी का आसान प्रश्न पत्र देखकर परीक्षार्थियों के चेहरे खिले, पहला पेपर देकर निकली छात्राओ ने कहा, सरल था
गौरतलब है कि 9वीं और 11वीं की परीक्षा में जिलेभर में करीब 40 हजार से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा के बाद कापियों का मूल्यांकन कर 10 अप्रैल को परीक्षा परिणाम घोषित करना है। परीक्षा में पूरक आने वाले छात्रों के लिए 11 अप्रैल से 10 दिन तक कक्षाएं लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि छात्रों की पूरक विषय की बेहतर तैयारी हो जाए। पूरक विषय की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षाओं के बीच में छात्रों को तैयारी करने के लिए अंतराल भी दिया जाएगा। परीक्षा पूरी होने के बाद 29 अप्रैल को पूरक परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जाएंगे।
CG NEWS : प्राइमरी और माध्यमिक कक्षाओं की परीक्षा की तिथि अभी तय नहीं
जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर ने जानकारी दी कि शासन की तरफ से अभी पहली से आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के लिए अभी निर्देश नहीं मिले हैं। शासन की तरफ से निर्देश मिलने के बाद इन कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा की समय-सारिणी जारी की जाएगी।