1 . प्रदेश में रविवार को मिले 181 नए कोरोना संक्रमित, 381 मरीज स्वस्थ हो कर पहुंचे अपने घर, तीन लोगों की मौत
प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव जारी है. छत्तीसगढ़ के अलग- अलग जिलों से आज 181 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. वही 381 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर लौट चुके है.
2. मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर दी शुभकामनाएं… दिया यह संदेश… जानिए क्या
3. राम मंदिर भूमिपूजन पर दिग्गी के कड़वे बोल… कहा, योगी जी आप ही मोदी जी को समझाइए… पढ़िए पूरी खबर
अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भूमिपूजन करने वाले हैं। इससे पहले शुभ-अशुभ को लेकर तमाम तरह की बातें चल रही हैं। कांग्रेस ने मुहुर्त को हथियार के तौर पर ले लिया है और लगातार हमले कर रही है। गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना पाॅजिटिव होने के अलावा यूपी की तकनीकी शिक्षा मंत्री की कोरोना से निधन को अशुभ मुहुर्त से जोड़ते हुए राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर कड़वे बोल बोला है। उनका कहना है कि यह सब अशुभता के संकेत हैं, जिस पर प्रधानमंत्री को ध्यान देना चाहिए। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि सनातन हिंदू धर्म की मान्यताओं को नजरअंदाज करने का नतीजा है।
4. होटल में जुआ खेल रहे थे जुआ, 8 जुआरियों सहित 1 लाख रुपये जब्त
लॉक डाउन में राशन दुकान समेत सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश है. लेकिन इसके बीच दुर्ग जिले के एक होटल में बेखौफ जुआरियों का मजमा लगा हुआ था, और लगाई जा रही थी ताश की पत्ती से लाखों रुपयों की बाजी। लेकिन इसकी भनक दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला को लग गई, तो उन्होंने दल-ब-दल के साथ होटल में छापा मार दिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 8 जुआरियों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया।
5. सुशांत केस : पटना एसपी को जबरदस्ती किया गया क्वारंटाइन, कहीं जाँच में रोड़ा तो नहीं खड़ा हो रहा ?
6. देर रात घर में घुसा युवक… युवती से की अश्लील हरकत… और फिर
राजधानी में घर पर सोती एक युवती के साथ अश्लील हरकत का एक अजीब मामला सामने आया है। आरोप यह है कि युवक रात के साये में उसके घर पर घुस आया और फिर उसने आपत्तिजनक हरकत शुरू कर दी। युवती के शोर मचाने के बाद डर के मारे युवक मौके से भाग खड़ा हुआ। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
7. राजभवन में पहुंचा कोरोना, रसोइया समेत दो जवान कोरोना संक्रमित…
प्रदेश में कोरोना अब राजभवन आ पंहुचा है. सूत्रों से राजभवन में तीन कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके है. अगर ऐसा हुआ तो राज्यपाल को भी क्वारेंटाइन होना पड़ेगा. राजभवन में तैनात दो जवान और एक रसोइया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राजभवन के तमाम कर्मचारियों के सैम्पल लिए जाएंगे. रसोइया के संक्रमित होने से मामला गंभीर हो गया है.
8. स्वस्थ्य हो कर घर पहुँचने के बाद अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट, इनको याद कर दिया धन्यवाद
9. इस बहन को राखी रूला गई
पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है, पाकिस्तान की ऐसी ही नापाक हकरत के चलते शनिवार को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का एक जवान शहीद हो गया। बताया गया कि शनिवार तड़के अग्रिम चौकी पर तैनात हमीरपुर जिले के गांव गलोड़ खास के जवान रोहिन कुमार पुत्र रसील सिंह के पास पाक गोलाबारी के दौरान एक मोर्टार आकर गिरा, जिससे वह शहीद हो गए। रोहिन कुमार साल 2016 में 14 पंजाब रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। आज शहीद जवान के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
10 भारत के गृह मंत्री भी नहीं बच पाए कोरोना से, ट्वीट कर दी जानकारी
नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना संकट के बीच गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गये हैं. अमित शाह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.