Tripura New CM: माणिक साहा (Manik Saha) को फिर से त्रिपुरा का मुख्यमंत्री चुना गया है. सोमवार (6 मार्च) को भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया. ये माणिक साहा का सीएम के रूप में लगातार दूसरा कार्यकाल होगा. बीजेपी (BJP) ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 32 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है जबकि उसके सहयोगी दल इंडिजीनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) ने एक सीट पर जीत दर्ज की.
राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 16 फरवरी को हुआ था और नतीजों की घोषणा गुरुवार (2 मार्च) को की गई थी. चुनाव के नतीजों के बाद त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने राज्यपाल को अपनी सरकार का इस्तीफा सौंप दिया था. इसके बाद त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बीजेपी में मंथन शुरू हो गया था.
सीएम के नाम को लेकर दिल्ली में भी हुई थी अहम बैठक
रविवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की बैठक भी हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक के नाम पर भी विमर्श किया गया था, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व साहा के पक्ष में रहा. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री भौमिक ने धनपुर विधानसभा सीट से आसान जीत हासिल की है.
शपथ ग्रहण में शामिल होंगे दिग्गज
पार्टी के अंदरुनी सूत्रों का कहना है कि माणिक साहा अभी तक विवादों में नहीं रहे हैं और वह जनजातीय इलाकों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 8 मार्च को होगा. इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार शाम अगरतला पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की संभावना है. बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों के भी शपथ ग्रहण में शामिल होने की संभावना है