पांडुका : CG NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपना अंतिन बजट पेश की है। जिसे लेकर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा गौरव मिश्रा ने छतीसगढ़ के आम बजट का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य के 23 साल के कार्यकाल में सरकार द्वारा जनता के हित को और कर्मचारियों की मांगों को लेकर अब तक के आदर्श बजट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पेश की है, निश्चित ही इस बजट से प्रदेश की जनता भूपेश सरकार को पुनः सहर्ष जीताकर एक बार फिर कुर्सी पर अपने हितों के लिए और राज्य के चौमुखी विकास के लिए बिठायेंगे।
इन्हें भी पढ़ें : होली से पहले बड़ा एक्शनः शराब माफियाओं की खैर नहीं- होली की तैयारी को लेकर आबकारी विभाग अलर्ट,छापेमारी कर पकड़ी 101 लीटर शराब,.
उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ सरकार के नरवा गरूवा घुरूवा बारी, कर्जा माफी, बिजली बिल का हाफ करना, सुदुरांचल क्षेत्रों में भी धान खरीदी केंद्र खोलना कोदो कुटकी आदि के समर्थन मूल्य निर्धारित कर पहाड़ी, जंगली क्षेत्रों में निवासरत आदिवासियों के लिए वरदान जैसा योजना लाना प्रदेश के सर्वथा हित में है। वर्तमान में छोटे बच्चों के भविष्य गढ़ रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, ग्राम कोटवार ,पटेल रसोईया, सफाई कर्मचारी, होमगार्ड के साथ ही साथ अनेकों कर्मचारियों के वेतनमान को बढ़ाना निश्चित ही मुख्यमंत्री बघेल का सहृदयता है। छत्तीसगढ़ के 2023-24 के बजट छत्तीसगढ़ के इतिहास में अद्वितीय पहल है।
इसके लिए गरियाबंद जिला के आदिवासी भाइयों से लेकर मैदानी जनता के साथ ही साथ पूरे प्रदेश के लिए आदर्श बजट प्रस्तुत करना निश्चित ही मुख्यमंत्री बघेल का बहुत ही सुझबुझ एवं प्रदेश के जनता के प्रति अपनत्व भरा भाव है। इस बजट को लेकर छत्तीसगढ़ ने गरियाबंद के विभिन्न सौगात के लिए के प्रथम पंचायत मंत्री अमितेष शुक्ला के साथ ही साथ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को प्रदेश और जनता के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए बजट पेश करने पर आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब तक के सर्व सुविधा युक्त आदर्श बजट है।