Delhi New Minister : दिल्ली। में गुरुवार को AAP विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने अरविंद केजरीवाल कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली। सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने दिल्ली के एलजी हाउस में मंत्री पद का शपथ ग्रहण किया। आतिशी को शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, बिजली, पर्यटन विभाग मिला है। वहीं सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, यूडी, पानी, उद्योग विभाग का जिम्मा दिया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित दिल्ली सरकार के दूसरे मंत्री भी मौजूद रहे। दिल्ली की नवनियुक्त मंत्री आतिशी ने शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, बिजली और पर्यटन विभाग आवंटित किए। सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, जल और उद्योग और शहरी विकास मंत्रालय मिला है। आप विधायक आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने आज दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में दिल्ली के मंत्रियों के रूप में शपथ ली।
AAP MLAs Atishi and Saurabh Bharadwaj take oath as Delhi ministers pic.twitter.com/nyH1q9vsJl
— ANI (@ANI) March 9, 2023
कौन हैं सौरभ भारद्वाज?
बता दें कि सौरभ भारद्वाज दिल्ली की ग्रेटर कैलाश विधानसभा से विधायक हैं. सौरभ भारद्वाज लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं. इससे पहले वो साल 2013 में पहली बार विधायक चुने गए थे. सौरभ भारद्वाज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं. सरकार और संगठन दोनों में अच्छा अनुभव रखने वाले सौरभ भारद्वाज की ग्रेटर कैलाश विधानसभा में भी अच्छी पकड़ है. सौरभ भारद्वाज दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं।
कौन हैं आतिशी?
विधायक आतिशी साल 2020 के विधानसभा चुनाव में कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर आम आदमी पार्टी से विधायक हैं. इससे पहले 2019 में आतिशी ने पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के गौतम गंभीर के खिलाफ लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें जीत नहीं मिल पाई थी. सरकार की एजुकेशन पॉलिसी तैयार करने में आतिशी का महत्वपूर्ण योगदान है।