नई दिल्ली : BIG BREAKING : दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अब ED ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले कथित शराब घोटाले के मामले में उन्हें CBI ने गिरफ्तार किया था. सिसोदिया की जमानत याचिका पर कल सुनवाई होना था ऐसे में एक दिन पहले ईडी ने ये बड़ी कार्रवाई की है.
Read More : Manish sisodia : तिहाड़ जेल में मनेगी मनीष सिसोदिया की होली, इस दिन तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए
उपमुख्यमंत्री मनीष की गिरफ्तारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है.
तिहाड़ जेल में गिरफ्तारी के लिए ईडी की टीम औपचारिक रूप से दस्तावेजी कार्रवाई कर रही है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है ‘मनीष को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया. CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि ‘कल बेल पर सुनवाई है. कल मनीष छूट जाते, तो आज ED ने गिरफ़्तार कर लिया. इनका एक ही मक़सद है – मनीष को हर हालत में अंदर रखना. रोज़ नए फ़र्ज़ी मामले बनाकर. जनता देख रही है. जनता जवाब देगी’.