नारायणपुर। CG NEWS : बीना मांगे ही आर्थिक सहायता राशी का चेक कांग्रेस कार्यकर्ता मेरे घर पर छोड आये लिस्ट देखा तो सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओ की बल्ले-बल्ले, रामलाल दुग्गा पूर्व संगठन मंत्री व पूर्व जिला उपाध्यक्ष जिला नारायणपुर जिले के अंदर गिनेचुने गाँवो मे अपने चहेते कार्यकर्ताओ को कांग्रेस ने बांटे आर्थिक सहायता राशी नियमो की धज्जिया उडाई प्रशासन के हाथ बंधे हुए। रामलाल दुग्गा ने 10हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशी का चेक कलेक्टर को वापस कर गरीबो के हक की बात रखी। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया, कि विधायक चंदन कश्यप के इसारे पर गरीबो को मिलने वाली आर्थिक सहायता राशी को कांग्रेसी कार्यकर्ताओ को दिलाने और मजबूत करने मे मस्त है गिने चुने गाँवों में आर्थिक सहायता राशी का बंदरबांट किया गया है। जो स्थानीय विधायक के इसारे से हुआ है दो दिन पहले आम आदमी पार्टी के पूर्व संगठन मंत्री व जिला उपाध्यक्ष के यहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्धारा घर मे चेक छोडने के बाद पता चला कि आर्थिक सहायता राशी मे बडा भष्ट्राचार हुआ है आर्थिक सहायता राशी का उपयोग केवल कांग्रेसी अपने कांग्रेस के कार्यकर्ता को फायदा पहुचाने का काम किये है व विधानसभा नारायणपुर के अंदर आर्थिक रूप से मजबूत होने गरीबो के हक पर डाका डालने का काम कर रहे है ये जो आर्थिक सहायता राशी गरीबो को मिलना चाहिए जिला प्रशासन नारायणपुर भी बीना मापदंड निर्धारित किये ही कांग्रेस की कठपुतली बनकर आर्थिक सहायता राशी का बंदरबांट करवा रही है ओर गरीबो को ऐसी सुविधा से वंचित कर आर्थिक सहायता राशी का खुला दुरूपयोग कर रही है।
रामलाल दुग्गा ने आर्थिक सहायता राशी के बारे में बताया कि मैने कभी भी जिला प्रशासन से या विधायक या प्रभारी मंत्री से आर्थिक सहायता नही मंगा मुझे हैरानी होती है मै आम आदमी पार्टी का एक सिपाही हूं मुझे किस मकसद से मेरे घर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने आर्थिक सहायता राशी का चेक छोड़कर आये मेरे पास एक लिस्ट भी मिली है जिससे यही प्रतित होता है कांग्रेस मुझे खरीदने के लिये बीना सहयोग मांगे ही दस हजार का चेक छोड़कर आये है कांग्रेसी अपने फायदे के लिये आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ को लालच देने का काम कर रहे है हम बिकने या टूटने वालो मे से नही है एक बात ओर है जो जांच का विषय है इस लिस्ट को देखकर आप अनुमान लगा सकते है कांग्रेसी अपने ही कार्यकर्ताओ को चेक बांटकर लाखो रूपये अपने कार्यकर्ताओ पर खर्च कर रहे है जो नियम विरूध्द है मै आर्थिक सहायता राशी की चेक को जिला प्रशासन नारायणपुर को वापस करता हूं साथ ही जिला प्रशासन नारायणपुर से आग्रह करता हूं कि आर्थिक सहायता राशी का उपयोग हमारे क्षेत्र के गरीब जनता को दे ना की बीजेपी कांग्रेस के कार्यकर्ताओ को बांटने का काम करें। आम आदमी पार्टी ऐसे बहुत सारे योजनाओ मे किये गये बंदरबांट को जनता के बीच लाकर रहेगी हम सच्चाई जनता को बताकर रहेंगे।
नरेन्द्र नाग ने आगे कहा कि विधानसभा नारायणपुर के अंदर कई योजनाए कांग्रेस बीजेपी के लिये फ्री रेवडी का काम कर रहा है जो जनता के पास ना पहुच कर सीधा कांग्रेस बीजेपी के लोगो के घर पहुंच रहा है। जनता ऐसे योजनाओ को टकटकी लगाकर देख रही है। कब सहायता मिले कब हम आर्थिक रूप से मजबूत हो पर गरीबो के दाता ही गरीबो का शोषण करने मे व्यस्त है अपने विकास को ही गरीबो का विकास कहने मे मस्त है। आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर आर्थिक सहायता राशी के बंदरबांट की जांच की मांग जिला प्रशासन नारायणपुर से करती है। अगर समय पर हमारी मांगे पूरी नही हुई, तो गरीबो के हक के लिये पूरे क्षेत्र की जनता के साथ सड़क पर आकर लड़ाई लडने के लिए विवश हो जायेंगे।