रायपुर। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। राजधानी रायपुर से आयुष खरे ने भी इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। आयुष खरे को यूपीएससी में 267 रैंक प्राप्त हुआ है। कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। जिसमें प्रदीप सिंह ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा का नाम है। यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 304 उम्मीदवार सामान्य श्रेणी से, 78 ईडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, 129 एससी और 67 एसटी कैटेगरी से हैं।
छत्तीसगढ़ से 162वीं रैंक पर उमेश प्रसाद गुप्ता, 209वीं रैंक पर सुथॉन, 267वीं रैंक पर आयुष खरे, और 434वीं रैंक पर योगेश कुमार पटेल को सफलता हाथ लगी है। इस कामयाबी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी छात्रों व छात्रों के परिजनों को बधाई दी है।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा में छत्तीसगढ़ से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) हेतु चयनित हुए छात्र-छात्राओं- सिमी करण (AIR 31), उमेश प्रसाद गुप्ता (AIR 162), सूथान (AIR 209), आयुष खरे (AIR 267) एवं योगेश कुमार पटेल (AIR 434) एवं उनके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 4, 2020