रायपुर। माहेश्वरी समाज के बंधुओं की मंगलवार को हुई जूम एप मीटिंग में सर्वप्रथम कोलकाता के माहेश्वरी (कोठारी) बंधुओं के राम जन्मभूमि में दिए गए बलिदान को याद करते हुए पूर्व प्रदेश संगठनमंत्री राजकुमार राठी ने कहा कि कोठारी बंधुओं का सपना कल 5 अगस्त को पूरा होने जा रहा है। श्री राठी ने कहा कि 30 अक्टूबर 1992 को सबसे पहले विवादित ढांचा के गुंबज पर मात्र 20 वर्ष की आयु के शरद कोठारी पहुंचे, बाद में उनके बड़े भाई रामकुमार कोठारी भी उक्त स्थल पहुंचे फिर दोनों भाइयों ने गुंबज पर भगवा फहराया जिसके पश्चात नीचे उतरते ही पुलिस फायरिंग में उनकी मृत्यु हो गई।
माहेश्वरी सभा के पूर्व अध्यक्ष गोकुलदास डागा ने कहा कि यह पूरे देश के माहेश्वरी समाज के लिए गौरव की बात है कि राम मंदिर निर्माण में माहेश्वरी बंधुओं का भी बलिदान शामिल है ।भूतपूर्व अध्यक्ष पीरदान राठी ने कहा कि कल हम सब सुबह 11 बजे अपने-अपने घर पर भगवान श्रीराम की पूजा करने के पश्चात शाम को 7 बजे अपने घरों के बाहर दीप प्रज्वलित करेंगे। यूथ एसोसिएशन के संरक्षक नवरतन माहेश्वरी ने कहा है कि कल 5 अगस्त को रामजन्म भूमि के भूमि पूजन को दीपावली पर्व के रूप में मनाएंगे। युवा मंडल के पूर्व अध्यक्ष संजय मोहता ने कहा कि 5 अगस्त को सरकार को हमेशा के लिए राष्ट्रीय पर्व घोषित करना चाहिए।
कार्यक्रम को माहेश्वरी युवा मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रूपेश गांधी, माहेश्वरी सभा गुढ़ियारी के महामंत्री गोविंद राठी, बद्रीदास झंवर,सूरजप्रकाश राठी, शशि बागड़ी, प्रगति कोठारी, अभिषेक राठी, सौरभ बागड़ी,दीपक लड्ढा, अविनाश बागड़ी ने भी संबोधित किया।