जशपुर/ संजय तिवारी। CG Snack Man : स्नैक मैन बबलू तिवारी का कहना है कि भारतीय सांपों को गलत समझा जाता है। इस बात को गलत साबित करने के लिए वह जशपुर जिले मे सांपो का रेस्क्यू करने का काम करते हैं, वीडियो बनाते हैं और बड़े ही अनोखे अंदाज में लोगों की मदद कर रहे हैं।
आपको बता दे कि जिस उम्र में लोग अपने पैसे कमाने के सपने को पूरा करने में रात दिन एक करते हैं, उसी उम्र में बबलू तिवारी सांपों के साथ दोस्ती करने में लगे हुए हैं। 40 साल के बबलू तिवारी पिछले 10 सालों से सांपों को पकड़ने का काम कर रहे हैं। अभी तक उन्होंने कई कोबरा और अजगरों से दो-दो हाथ किए हैं। बबलू तिवारी अब तक 15 अलग-अलग प्रजातियों के 3 हजार सांप पकड़ चुके हैं।
नाग लोक कहे जाने वाले जशपुर जिले के पत्थलगांव में सांप का काटना आम बात है, वहां बबलू तिवारी का जुनून देखने वाला बनता है। लोग उन्हें जशपुर के स्नैक मैन के नाम से जानते हैं, वहीं बबलू तिवारी का कहना है कि मैं ग्रामीणों और सांपों के बीच इस संघर्ष का स्थायी समाधान खोजना चाहता हूं।
छत्तीशगढ़ का जशपुर देश का ऐसा जिला है जहां सांप के काटने से तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा मौतें होती हैं – हर साल लगभग 200 मौतें सांपो के काटने से होतीं हैं। ऐसे में ग्रामीण सांप से बचने के लिए सबसे पहले उसे मारने की कोशिश करते हैं। यह उनका उपाय है, इसी कारण ग्रामीण इलाकों में सांप को लेकर डर और अंधविश्वास फैला हुआ है, बबलू तिवारी का मिशन न केवल अपने पसंदीदा जानवर सांपो को बचाना और उनकी देखभाल करना है, बल्कि समाज में सांपों के प्रति चल रहे अंधविश्वास को तोड़ना और सार्वजनिक दृष्टिकोण को बदलना है।
वो कहते है कि सांप किसी को बेवजह नहीं डसता, जिस प्रकार मनुष्य सांपो से डरता है उसी प्रकार साँप मनुष्य से डरते हैं, और वो यह डर समाप्त कर देना चाहते हैं। यही कारण है कि बबलू तिवारी के पास जैसे ही जानकारी होती है कि कहीं भी सांप और मनुष्य के बीच ठन गई है बबलू तिवारी अपने टीम के साथ निस्वार्थ भाव से मौंके पर पहुंच जाते हैं और साप को पकड़ कर उसे किसी अच्छे स्थान पर छोड़ देते हैं।
बबलू तिवारी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वो सांप पकड़ने का कोई फीस नहीं लेते, बल्कि अपने खर्च से वहां पहुंच जाते हैं, जहां सांप को मनुष्य से और मनुष्य को सांपो से खतरा होता है, कभी-कभी ऐसा भी देखने मे आया है कि यदि बबलू तिवारी मौके पर पहुंचने में विलंब कर दे तो लोग सांपो को घायल कर देते हैं उस स्थिति में बबलू तिवारी सांपों का इलाज भी करवाते हैं, बबलू तिवारी के इस कार्य का पूरा जिला सराहना करता है।