रायपुर। RAIPUR NEWS : हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना को लेकर 19 मार्च को धर्म-संसद का आयोजन भाठागांव के रावण भाठा मैदान में होगा इसमें महंत अवधेशानंद गिरी साध्वी प्राची के साथ देशभर के 500 से अधिक शामिल होंगे इस बार महात्मा गाँधी पर टिपण्णी करने वाले संत कालीचरण को धर्म सभा में शामिल नहीं किया जाएगा।
महीने से चल रही छत्तीसगढ़ में संतों की पदयात्रा का समापन 19 मार्च को धर्म-संसद के साथ होगा। इस धर्म संसद में देशभर के 500 से अधिक संत शहर के रावणभाठा मैदान में जुटेंगे। इसके बारे में आयोजक आयोजक नीलकंठ त्रिपाठी ने बताया कि देश और प्रदेश में चल रहे धर्मांतरण पर रोक लगाने धर्मसभा में चर्चा भी होगी, धर्मसभा में शामिल होकर सभी साधु संत हिन्दू राष्ट्र बनाने समेत अपने-अपने विभिन्न विचार रखेंगे।
विदित है कि हिंदू स्वाभिमान जागरण द्वारा संत पद यात्रा की शुरूआत 18 फरवरी से महाशिवरात्रि के दिन की गई। तब से लेकर अब तक इस यात्रा में हजारों लोग शामिल हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ के चार अलग-अलग दिशाओं के शक्तिपीठों से निकली इस यात्रा में हिंदुत्व, सनातन धर्म और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया जा रहा है। इस यात्रा का समापन 19 मार्च को धर्मसंसद के साथ होगा।