गरियाबंद : CG NEWS : जिले में ग्राम पंचायत सचिव संघ ने 16 मार्च से जिले के पांचों ब्लाॅक छुरा, गरियाबंद, फिंगेश्वर, मैनपुर, देवभोग के सभी ग्राम पंचायतों के सचिव प्रदेश पंचायत सचिव संघ के बनैर तले काम बंद, कलम बंद, अनिश्चितकालीन हड़ताल बैठे है।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : मुख्यमंत्री ने भक्त माता कर्मा जयंती की दी शुभकामनाएं, प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना
ब्लाक अध्यक्ष ने बताया कि ग्राम पंचायतों के सचिवों के शासकीयकरण के सबंध में सरकार के द्वारा बजट में कोई प्रावधान नहीं करने के कारण पंचायत सचिवों में काफी आक्रोश व्याप्त है, पुरे प्रदेश भर के पंचायत सचिवों ने निर्णय लिया है कि काम बंद, कलम बंद, अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि, ग्राम पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिव का बजट 2023-24 में शासकीयकरण करने पंचायत मंत्री द्वारा पिछले बार आश्वासन दिया गया था, किन्तु बजट में पंचायत सचिव के शासकीयकरण के सबंध में कोई पहल नही होने से छत्तीसगढ़ के समस्त पंचायत सचिवों में रोष व्याप्त है और 16 मार्च से सभी पंचायत सचिव काम बंद, कलम बंद, अनिश्चित कालीन हड़ताल बैठे हैं। जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, अब आगे देखने वाली बात यह होगी कि सरकार के द्वारा पंचायत सचिवों को क्या आश्वासन मिलता है और सचिवों की हड़ताल कब खत्म होती है।