IND vs AUS 1st ODI : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ सीरीज में टीम इंडिया ने 1 – 0 की बढ़त बना ली है.
इन्हें भी पढ़ें : IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच आज, कप्तानी करते नजर आएंगे हार्दिक पांड्या, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मैच में इंडियन कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसे टीम के गेंदबाजों ने सही साबित किया है।इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की है. मैच में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पूरे टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर सिमट गई.
इस टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 39.5 ओवर में 5 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही, एक समय ऐसा लग रहा था की भारतीय टीम ये मुकाबला हार जाएगी, लेकिन केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने मैच में वापसी कराइ और इंडिया को शानदार जीत दिलाई। मैच में राहुल ने 75 रन की अहम पारी खेली। जडेजा ने 45 रन बनाए।