आरंग। लॉक डाउन के इस कठिन परिस्थितियों में आरंग के ढिल्लन ढाबा संचालक राहगीरों व वाहन चालकों के लिये सहयोग का हाथ बढाते हुए निःशुल्क भोजन करा रहे हैंं। उनके द्वारा कोरोना संक्रमण के कठिन दौर में जनसेवा का कार्य रोज दोपहर और शाम किया जा रहा है। ढाबा संचालक गुरविंदर सिंह ढिल्लन ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान आवश्यक चीजों की सप्लाई करने वाले वाहन चालक भोजन की तलाश में ढाबा आते हैं और ढाबा बंद होने के कारण उन्हें भूखे ही जाना पड़ता था। कई वाहन चालकों को वे हाइवे पर खाना बनाते हुए देखा,उनको कई समस्याएं होती हैं। ऐसे नगर के भीतर में बाजार समिति,गायत्री परिवार और नगरपालिका के द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण किया ही जा रहा है लेकिन सुनसान सड़क पर जरुरतमंद राहगीरों और वाहन चालकों को खाने की समस्या न हो इसलिए ये प्रयास उनके द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कठिन परिस्थिति में वे देश के साथ हैं और इस पुनीत कार्य से उन्हें शांति और ऊर्जा मिलती है। उनके द्वारा 200 पैकेट भोजन दोपहर और शाम को वितरण का अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है।