रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 280 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 2424 हो गए हैं।आज 357 मरीज डिस्चार्ज हुए है।
Contents
आज कुल नए 280 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है।जिला रायपुर से 106,दुर्ग से 42,बस्तर से 37,बलरामपुर व कोण्डागांव से 25-25,सूरजपुर से 09,रायगढ़ से 06,राजनांदगांव व महासमुंद से 05-05,बिलासपुर व कांकेर से 04-04,कबीरधाम, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा व कोरिया से 02-02,धमतरी, जशपुर,नारायणपुर व बीजापुर से 01-01, आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
आज कुल नए 280 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है।
जिला रायपुर से 106,
दुर्ग से 42,
बस्तर से 37,
बलरामपुर व कोण्डागांव से 25-25,
सूरजपुर से 09,
रायगढ़ से 06,
राजनांदगांव व महासमुंद से 05-05,
बिलासपुर व कांकेर से 04-04,
कबीरधाम, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा व कोरिया से 02-02,
धमतरी, जशपुर,नारायणपुर व बीजापुर से 01-01, आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
Today 280 new COVID-19 cases and 8 death's in the last 24 hours, till now total active cases are 2,427 and total deaths are 69.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/prBhMW4xOC
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 4, 2020