(FM Nirmala Sitharaman) ने बड़ी जानकारी दे दी है. नोटबंदी के करीब 6 साल के बाद में केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से करेंसी नोट को लेकर इस तरह का अपडेट आया है. इन दिनों हर तरफ 2000 रुपये के नोट की चर्चा देखने को मिल रही है. पिछले कुछ सालों में यह नोट काफी कम हो गए हैं।
Read more : Redmi Note 12S : फास्ट चार्जिंग और तगड़ी फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होगा Redmi Note 12S, जानें फीचर्स
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में खुलासा करते हुए बताया है कि आरबीआई की सालाना रिपोर्ट( report) के मुताबिक, मार्च 2017 के आखिर और मार्च 2022 के आखिर तक 500 और 2000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य 9.512 लाख करोड़ और 27.057 लाख करोड़ ( crore)था।
साल 2019-20 के बाद से 2000 रुपये के नोट की छपाई नहीं हुई
वित्त मंत्री ने यह भी बताया है कि बैंकों( bank) को रिजर्व बैंक की तरफ से इस तरह का कोई भी निर्देश जारी नहीं किया गया है. यह खुद बैंक की तरफ से तय किया जाता है कि कौन से मूल्यवर्ग को नोट को कब डालना है. इसके साथ ही कहा कि वित्त मंत्री ने कहा आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट( report) के मुताबिक, साल 2019-20 के बाद से 2000 रुपये के नोट की छपाई नहीं हुई है.