रायपुर। केंद्रीय आदेश पर 14 अप्रैल तक लाॅक डाउन जारी रहेगा, इसके बाद देश के तमाम हिस्सों में परिस्थितियों को देखते हुए खोलने की तैयारी हो रही है। इस बीच बड़ी खबर सामने आई है कि छत्तीसगढ़ में लाॅक डाउन यथावत रहेगा। हालांकि अधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है, जिसका परिणाम है कि प्रदेश में अब तक कोई अप्रिय स्थिति सामने नहीं आई है। प्रदेश में कुल मिलाकर 10 कोरोना पाॅजिटिव में 9 की स्थिति में सुधार आ चुका है। वहीं एम्स रायपुर में दाखिल एकमात्र कोरोना पाॅजिटिव की स्थिति भी खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक सरकार लाॅक डाउन को बढ़ाने पर विचार कर सकती है। इसके पीछे वजह, छग से सटे हुए अन्य राज्यों में कोरोना पीड़ितों की संख्या है, जिनमें अभी तक सुधार नहीं आया है। लिहाजा माना जा रहा है कि यदि लाॅक डाउन को खोला जाता है और परिवहन को बहाल किया जाता है, तो इससे छग में समस्याएं बढ़ जाएंगी। लिहाजा बंदिशों को बरकरार रखा जाना ही प्रदेश के हित में है।
छग में 14 अप्रैल के बाद भी जारी रह सकता है लाॅक डाउन…… स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने दिए संकेत…… पड़ोसी राज्यों में बहुतायत में हैं कोरोना के मरीज…… परिहवन बहाल होने से बढ़ सकती है समस्या
Leave a comment