धमतरी : CG ACCIDENT : जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहाँ अर्जुनी गांव में 17 यात्रियों से भरी बस पलट गई है. इस हादसे में 8 यात्री को गंभीर चोटे आई है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
इन्हें भी पढ़ें : CG ACCIDENT BREAKING : तेज रफ्तार टाटा सफारी अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलटी, 4 घायल
जानकारी के अनुसार, रायपुर धमतरी के बीच चलने वाली यादव ट्रेवल्स की मिनी बस का स्टेयरिंग फेल हो गया, जिससे बस सड़क चैड़ीकरण के लिए खोदे गए गड्ढे में जा गिरी और पलट गई. हादसे के समय बस में ड्राइवर कंडक्टर के अलावा 17 यात्री सवार थे. इनमें से 8 यात्रियों को चोटें आई है. घटना के बाद वहां मौजूद आस-पास के लोगों ने तत्काल सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला. वहीं क्रेन की मदद से बस को गड्ढे से निकाला गया.