रायपुर। राजधानी में कोविड 19 संदिग्धों का सैंपल अब अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित करने नगर निगम के तीन सामुदायिक भवनों में कलेक्शन सेंटर तैयार किए जाएंगे। इसके लिए सांस्कृतिक भवन मोवा, चंगोराभाठा के साथ गुढ़ियारी में सियान सदन को चुना गया है। वहां सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजे जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण की बढ़ती स्थिति पर इसकी जांच के लिए मची मारामारी को देखते हुए नगर निगम के सामुदायिक भवनों को ही सेंटर के रूप में विकसित करने की मांग रखी थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
निगम आयुक्त सौरभ कुमार ने कहा है, निगम के तीन सामुदायिक भवनों में कोरोना संदिग्धों की जांच के सैंपल लेने की व्यवस्था जल्द शुरू की जाएगी। राजधानी में कोविड 19 की जांच के लिए दो टू नॉट मशीनें रायपुर नगर निगम को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की तरफ से मिली हैं। साथ ही पांच हजार टेस्टिंग किट मिलनेेे की जानकारी उन्होंने दी।
कोविड केयर सेंटर के लिए तकनीकी स्टाफ : राज्य स्वास्थ्य संचालनालय ने नगर निगम आयुक्त की मांग पर नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अस्थायी कोविड केयर सेंटर के लिए सैंपल एकत्रित करने एवं जांच कार्य के लिए 46 तकनीकी स्टाफ दिया है। इसमें से 20 स्टाफ नर्स, 8 बीडीएस डॉक्टर्स और 18 प्रयोगशााला तकनीशियन शामिल हैं। इनका उपयोग अब नगर निगम इसी सप्ताह से शुरू कर देगा।