रायपुर।राष्ट्रीय मुख्य कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रानी दुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा के द्वारा ग्राम हाराडुला माध्यमिक शाला में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. लखन लाल जुर्री की उपस्थिति में दंत चिकित्सक डॉ पम्मी शर्मा के द्वारा दांतो की सफाई,मसूड़ों से खून आना, मुंह से दुर्गंध आना,दांतो में झनझनाहट होना,तंबाकू गुटखा से मुंह में होने वाले नुकसान से सचेत रहने के लिए जानकारी दी गई। साथ ही मुंह एवं दांतो में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या दंत चिकित्सक से जांच कराने की बात कही। स्कूली बच्चो को प्रतिदिन सुबह और रात को खाना खाने के बाद दांतो को ब्रश से साफ करने को कहा गया। कार्यक्रम में आरबीएस की टीम से डॉ. उपासना खरे, डॉ विनोद पटेल ,जया वर्मा फर्मासिस्ट, यादेश्वर महावीर ( दंत सहायक ) भी उपस्थित रहे। जिनके द्वारा बच्चों के पालकों को बच्चो को मौसमी बीमारी एवं उनसे बचने की जानकारी दी गई एवं बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया गया।
स्वास्थ्य से जुड़े अन्य विषयों पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई
स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 150 बच्चों के मुख का परीक्षण कर दंत कीट वितरित किया गया। साथ ही बच्चो के लिए स्वास्थ्य से जुड़े अन्य विषयों पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कु. गितेश्वरी साहु प्रथम व कु. कशिश जुर्री ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिन्हे संस्था के प्रधान पाठक सिन्हा जी ने पुरुस्कार प्रदान किया इस अवसर पर शाला के सभी शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित रहे ।