गुजरात। NATIONAL NEWS : गुजरात भरूच जीआईडीसी में नर्मदा प्लास्टिक कंपनी में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई। प्लास्टिक के गोदाम में लगी आग ने चंद सेकेंड में ही भयावह रूप ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि दो से तीन किमी की दूरी से आग की लपटें और धुआं साफ देखा जा सकता था। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है।
घटना की सूचना दमकल विभाग को मिलने के बाद भरूच नगरपालिका के दमकल कर्मी दो दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। कहा जा रहा है कि प्लास्टिक पेट्रोकेमिकल पदार्थ है, इसलिए आग पर काबू पाना चुनौती बन रहा है। जानकारी के मुताबिक, घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दमकल की पांच से अधिक गाड़ियां मौके पर मौजूद
बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास किए लेकिन वे नाकाफी साबित हुए। इसके बाद मदद के लिए फायर ब्रिगेड की 5 से अधिक गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। प्लास्टिक की मात्रा में आग लगने से इसने गंभीर रूप धारण कर लिया है। आशंका जताई जा रही है कि आसपास की कंपनियां भी आग की चपेट में आ सकती हैं।
भरूच नगर पालिका के दमकलकर्मी मौके पर मौजूद हैं और वाटर कैनन का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। पैकेजिंग कंपनी में लगी आग को आसपास की कंपनियों में फैलने से रोकने के लिए फायर ब्रिगेड लगातार कोशिश में जुटीं हैं।
#WATCH | A massive fire broke out at a packaging company in Bharuch GIDC, Gujarat.
More than 5 fire tenders are present on the spot pic.twitter.com/fAY3DQXm8p
— ANI (@ANI) March 22, 2023