रायपुर। CG NEWS : सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से निकली महिला बाइकर्स छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी हैं। सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स छत्तीसगढ़ के राजनांंदगांव से होते हुए अब रायपुर के आरंग पहुंच गई है। जहाँ पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़ के आतिथ्य में एक कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में महिला बाइकर्स के अलावा आसपास की महिलाएं भी शामिल होंगी, जिसमें महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में पोस्टिंग होना सौभाग्य
सीआरपीएफ कमांडो में कुछ ऐसी महिलाएं भी है जिन्होंने छत्तीसगढ़ की तारीफ की इसके साथ ही अगर छत्तीसगढ़ में उनकी पोस्टिंग होती है, तो वह उसे सौभाग्य मानती है, साथ ही कुछ ऐसी महिलाएं भी थी जो कश्मीर जैसे शहर से आती है उनका कहना यही था कि जहां हर दिन आतंकवाद साया मंडराता रहता हैं, उस जगहें से निकल कर वह सीआरपीएफ में आ कर देश की सेवा करने आपने आप में एक बड़ी उपलब्धि हैं
सीआरपीएफ के स्थापना दिवस में होंगी शामिल
बतादें कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का 84वां स्थापना दिवस कार्यक्रम 25 मार्च को छत्तीसगढ़ के बस्तर में आयोजित होगा। सीआरपीएफ के स्थापना दिवस में केंद्रीय गहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंंगे। इस कार्यक्रम के लिए सीआरपीएफ की 75 महिला बाइकर्स का एक दल बीते 9 मार्च को दिल्ली से बस्तर के लिए रवाना हुआ है। यह दल आज रायपुर पहुंची है। रायपुर के टाटीबंध से तेलीबांधा होते हुए यह दल आरंग पहुंच गई है। महिला बाइकर्स का दल आज रात आरंग में ठहरेगा। दूसरे दिन सुबह 9.30 बजे कोंडागांव के लिए रवाना होगा।
50 बुलेट पर है 75 महिला बाइकर्स
इस दल में 50 बुलेट पर 75 महिला बाइकर्स हैं। इस दल का नेतत्व सीमा नाग कर रही हैं। महिला बाइकर्स 1848 किमी की राइडिंग कर जगदलपुर पहुंचेंगी व स्थापना दिवस परेड में भी शामिल होंगी। आरंग के सीआरपीएफ कैंप में इनके स्वागत में कार्यक्रम रखा गया है।